गारद नहीं भेजने पर एसडीएम ने इंस्पेक्टर को भेजा नोटिस

गारद नहीं भेजने पर एसडीएम ने इंस्पेक्टर को भेजा नोटिस

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने गढ़मुक्तेश्वर के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को कारण बताओं नोटिस भेज कर तीन दिन में जवाब देने का निर्देश दिया है। 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के लिए भेजी जाने वाली गारद को नहीं भेजने पर कोतवाली निरीक्षक को नोटिस भेजा गया है। हालांकि मामले में गढ़मुक्तेश्वर के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह का कहना है कि सलामी के लिए भेजी गई गारद से पहले ही तहसील में ध्वजारोहण हो चुका था। नोटिस प्राप्त हुआ है स्पष्टीकरण दिया जाएगा।
26 जनवरी और 15 अगस्त पर तहसील पर होने वाले झंडारोहण के दौरान सलामी के लिए पुलिस की गारद लगाई जाती है। इसकी व्यवस्था स्थानीय कोतवाली पुलिस की होती है। इस बार 26 जनवरी को सलामी देने के लिए गारद भेजने के लिए तहसीलदार द्वारा कोतवाली पुलिस को पत्राचार किया गया था। पत्राचार किए जाने के बाद भी कोतवाली से गारद को नहीं भेजा गया था। बिना गारद के झंडे को सलामी देकर ध्वजारोहण किया गया था। इसके बाद एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने गढ़ के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह का नोटिस भेज कर तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow