हापुड़ में 8 फरवरी को होगा भाजपा का पश्चिमी यूपी का व्यापारी सम्मेलन
हापुड़ में 8 फरवरी को होगा भाजपा का पश्चिमी यूपी का व्यापारी सम्मेलन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। व्यापारियों को साधने के लिए भाजपा व्यापारी सम्मेलन शुरू करने जा रही है जो कि प्रदेश में 10 फरवरी से शुरू होकर 7 मार्च तक चलेगा जहां व्यापारियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया जाएगा। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने बताया कि 8 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का व्यापारिक सम्मेलन हापुड़ में होगा जिसमें केंद्र और प्रदेश सरकार के मंत्री और पदाधिकारी शामिल होंगे जो कि व्यापारियों के हितों में सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में गिनाएंगे।
विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर समेत 2023 में 17 लाख करोड़ का लक्ष्य रखा गया लेकिन उसके सापेक्ष 34 लाख करोड़ के एमओयू साइन हुए हैं। इससे यह पता चलता है कि उत्तर प्रदेश में देश और विदेश का उद्यमी व्यापार करने के लिए कितना लालाहित है।
What's Your Reaction?