बोर्ड परीक्षा के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को नहीं होगी परेशानी, चलेंगी बसें

बोर्ड परीक्षा के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को नहीं होगी परेशानी, चलेंगी बसें

बोर्ड परीक्षा के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को नहीं होगी परेशानी, चलेंगी बसें

हापुड़/गढ़, सीमन (ehapurnews.com): हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियों को परेशानी ना हो इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में भी बसों का संचालन किया जाएगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आदेश मिलने के बाद परिवहन निगम को पत्राचार कर तैयारी शुरू कर दी है। परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित कर दोनों पारियों में बच्चों को केंद्र तक पहुंचाने के लिए मार्ग और समय के अनुसार संचालन शुरू किया जाएगा।

बोर्ड की परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है। ग्रामीण अंचल क्षेत्र में हाई स्कूल, इंटरमीडिएट बोर्ड के परीक्षार्थियों को काफी परेशानी होती है जिनकी सुविधा के लिए यह रूपरेखा तैयार की गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र भेजा गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि शासन द्वारा दिए गए आदेश का पत्र प्राप्त हो गया है। जल्द ही समय सारणी तैयार कर परिवहन अधिकारियों को भेजा जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow