बिजली की अघोषित कटौती से ग्रामीणों का गुस्सा फूटा
बिजली की अघोषित कटौती से ग्रामीणों का गुस्सा फूटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना बिजली उपकेंद्र पर बीती रात ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा जिन्होंने बिजली उपकेंद्र पर पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में 24 घंटे में से मात्र 4 से 5 घंटे ही बिजली आ रही है। वह भी कभी 15 मिनट तो कभी 10 मिनट जिसकी वजह से क्षेत्रवासी बेहद परेशान हैं। मजबूरन उन्हें गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।
अघोषित कटौती से लोगों में काफी गुस्सा है। उनका कहना है कि बिजली घर का होना ना होने के ही बराबर है। बिजली कर्मी लापरवाही कर रहे हैं। लोगों की मांग है कि अघोषित कटौती ना की जाए।
What's Your Reaction?