पिलखुवा: चोरों ने एक लाख की नकदी समेत लाखों के आभूषण किए साफ

पिलखुवा: चोरों ने एक लाख की नकदी समेत लाखों के आभूषण किए साफ

पिलखुवा: चोरों ने एक लाख की नकदी समेत लाखों के आभूषण किए साफ

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव बझेड़ा खुर्द में चोरों ने बीती रात एक घर में धावा बोला जहां से चोर घर में रखे दो संदूक लेकर फरार हो गए। परिजनों की जब आंख खुली तो संदूक गायक देख उनके होश उड़ गए जिन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। साथ ही दोनों संदूकों को पुलिस ने पास के खेतों से बरामद कर लिया जिनके ताले टूटे हुए थे और उसमें रखा सामान भी गायब था। चोर इस दौरान करीब एक लाख की नकदी और आभूषण चोरी कर फरार हो गए। यशवीर ने बताया कि इस दौरान चार-पांच लाख रुपए नुकसान हो गया।

रविवार की रात चोर मकान में छत से दाखिल हुए और मकान में रखें दोनों संदूकों को लेकर फरार हो गए। एक संदूक में भैंस खरीदने के लिए रखी की 57,000 की नकदी और दूसरे में रखी 40,000 की नकदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। सरोज ने बताया कि नकदी के साथ-साथ चोर चार जोड़ी पाजेब, चार तगड़ी, कुंडल, बाली आदि चोरी कर फरार हो गए।

सोमवार की सुबह परिजनों की जब आँख खुली तो देखा कि खेतों में संदूक पड़े हुए हैं जिनका तालाब टूटा था और सामान गायब था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow