सस्ती ब्याज दरों पर लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो अंतरराज्यीय ठग दबोचे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की साइबर सेल ने लोन देने के नाम पर देश भर में भोले भाले लोगों से ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो अंतर्राज्यीय साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से साइबर क्राइम टीम ने एक आईफोन समेत 6 मोबाइल फोन, लैपटॉप, 17,040 नकद, दो एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड व फ्यूचर जनरली न्यू सरल आनंद इंश्योरेंस कंपनी की फर्जी कुटरचित लेटर आदि बरामद किए हैं।
यह हैं आरोपी:
गिरफ्तार किए गए साइबर ठगों के नाम अनिल पुत्र मानसिंह निवासी न्यू उस्मानपुर पुस्ता नॉर्थ ईस्ट दिल्ली हाल निवासी निशांत एनक्लेव गढ़ी जस्सी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद है जबकि दूसरा पवन पांडे पुत्र रामजी पांडे निवासी कश्मीरी कॉलोनी जैन नगर कंझावला नॉर्थ वेस्ट दिल्ली हाल निवासी कृष्णा कॉलोनी उत्तम नगर दिल्ली है।
छह महीने में 25 लाख की ट्रांसक्शन:
क्राइम सेल के अनुसार आरोपियों के खातों में पिछले 6 महीना में 25 लाख रुपए की ट्रांजैक्शन भी हुई है जो लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करते हैं। देश के कई राज्यों में लोगों के साथ आरोपित ठगी कर लाखों रुपए की कमाई कर चुके हैं।
सोशल मीडिया पर देते थे विज्ञापन:
दरअसल आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी मोबाइल नंबरों के साथ विज्ञापन देकर लोगों को सस्ते ब्याज दर पर लोन देने की बात करते थे। साथ ही सड़क पर लगे पोस्टर और बैनरों से नंबर निकाल कर आरोपी उनसे संपर्क साधते थे और सस्ते ब्याज दर पर लोन देने का झांसा देकर ठगी को अंजाम दिया करते थे।
देश में कई के साथ की ठगी:
आरोपी खुद को कंपनी के मैनेजर और कर्मचारी बताकर लोगों को अपनी बातों में उलझा कर उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड मंगवा कर लोन की प्रोसेसिंग फीस इत्यादि के नाम पर अपने खातों में रुपए जमा कर लेते थे। आरोपी लोगों की खाते की चेक बुक पासबुक डेबिट कार्ड उसके नाम पते पर सिम एक्टिवेट करा कर लोन के नाम पर पैसों का लेनदेन भी करते थे जिन्होंने देश में कई लोगों से लाखों रुपए की ठगी की है। साइबर सेल टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
What's Your Reaction?