एचपीडीए की बड़ी कार्रवाई: चोटी वाला ढाबा, न्यू शिवा टूरिस्ट ढाबा समेत नौ ढाबे सील

एचपीडीए की बड़ी कार्रवाई: चोटी वाला ढाबा, न्यू शिवा टूरिस्ट ढाबा समेत नौ ढाबे सील

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने शनिवार को गढ़मुक्तेश्वर और पिलखुवा में बड़े स्तर पर अभियान चलाकर अवैध निर्माण के 13 मामलों में जबरदस्त कार्रवाई की है। गढ़मुक्तेश्वर में अवैध रूप से संचालित नौ ढाबों को सील कर दिया जबकि पिलखुवा में चार अवैध प्लाटिंग को अधिकारियों ने ध्वस्त कर दिया। पुलिस बल के साथ यह कार्रवाई की गई है।

नौ ढाबे सील:

एचपीडीए ने गढ़मुक्तेश्वर के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर गांव सरूरपुर में 600 वर्ग मीटर भूमि पर इशरत पुत्र मेहंदी हसन द्वारा बनाए गए बरकत ढाबे, गढ़ बांगर में शान मोहम्मद पुत्र अफसर अली द्वारा 4000 वर्ग मीटर में बनाए गए शिवगंगा ढाबे, गांव गढ़ बांगर में शौकीन पुत्र अली मोहम्मद द्वारा 1,000 वर्ग मीटर में चोटी वाला ढाबा, अल्लाहबख्शपुर में अंकित यादव पुत्र बिल्लू यादव द्वारा 4,000 वर्ग मीटर में यात्री प्लाजा कन्हा श्याम, अल्लाह बख्शपुर में पेट्रोल पंप के सामने विजेंद्र सिंह, विशंभर सिंह व मोहम्मद शादाब द्वारा 3000 वर्ग मीटर में बनाए गए क्लासिक टूरिस्ट ढाबा, 4000 वर्ग मीटर में न्यू गंगा होटल के सामने अल्लाहबख्शपुर में मनवीर पुत्र तेजवीर सिंह द्वारा बनाए गए गंगा यात्री प्लाजा, गांव अठसैनी में 600 वर्ग मीटर में मोहम्मद जरार पुत्र मोहम्मद अबरार द्वारा मोइनुद्दीन चिकन प्वाइंट, गढ़ बांगर में 2000 वर्ग मीटर में अफजल अली पुत्र और सैफ अली द्वारा बनाए गए न्यू शिवा टूरिस्ट ढाबा, 3800 वर्ग मीटर में गांव सरूरपुर में हाकमीन पुत्र छोटे द्वारा बनाए गए बिस्मिल्लाह ढाबा को सील कर दिया। यह होटल बिना मानचित्र स्वीकृत कराए या स्वीकृत मानचित्र के विपरीत बनाए गए हैं जिसके चलते इन्हें सील कर दिया गया है।

अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त:

पिलखुवा के गांव लखन में पुष्पेंद्र चौधरी, शैलेंद्र चौधरी और अमित चौधरी द्वारा 40000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, पिलखुवा के गांव परसोन में शीशपाल और गोपाल द्वारा 2500 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, गांव परसोन में गालंद रोड पर 6000 वर्ग मीटर में मोहम्मद हनीफ व सतीश चंद्र जैन द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग तथा गांव परसोन में 7000 वर्ग मीटर में मुकेश व सुदीप पाठक द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग को जेसीबी मशीन की सहायता से ध्वस्त कर दिया। एचपीडीए की कार्रवाई में गढ़मुक्तेश्वर तथा पिलखुवा पुलिस का सहयोग रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow