चाइनीज माझें से 13 पक्षी घायल,10 की मौत
चाइनीज माझें से 13 पक्षी घायल,10 की मौत
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com):हापुड़ में बिक रहे चाइनीज मांझे ने मानव के साथ-साथ पक्षियों को भी नहीं बख्शा है।मांझे से पक्षी भी घायल हो रहे है।प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक करीब 13 पक्षी घायल हो चुके है जिनमें से 10 पक्षी की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है।
जैन समाज द्वारा संचालित निशुल्क पक्षी औषधालय पर चाइनीज माझे से गम्भीर रूप से घायल पक्षियो का आना जारी है। पक्षी औषधालय समिति के अध्यक्ष विनीत जैन ने बताया कि रक्षाबंधन से अब तक 13 पक्षी चाइनीज माझे से गम्भीर रूप से घायल होकर आ चुके हैं।
औषधालय में घायलों का उपचार सतत चल रहा है, 10 गम्भीर रूप से घायल पक्षियो की अभी तक मृत्यु हो चुकी है। समिति अध्यक्ष विनीत जैन, उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन पत्रकार, महामंत्री राजीव जैन, कोषाध्यक्ष अर्चित जैन, अंकेक्षक डाoअनिल जैन, आकाश जैन, तुषार जैन ने प्रशासन से मांग की है कि चाइनीज माझे पर प्रतिबंध होने के बावजूद इसका प्रयोग हो रहा है, इस प्रतिबंध का पूर्ण शक्ति से पालन किया जाए। जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन इसकी शिकायत पूर्व मे भी प्रशासन से कर चुके हैं।
What's Your Reaction?