ढाबे के शटर का ताला तोड़कर चोरी
ढाबे के शटर का ताला तोड़कर चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की धौलाना रोड पर स्थित गांव खेड़ा में एक ढाबे के शटर का ताला तोड़कर चोर भीतर दाखिल हुए जिन्होंने 500 की नकदी, इनवर्टर, बैटरी आदि सामान चोरी कर लिया और फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
अरुण तोमर ने बताया कि खेड़ा में एक ढाबा है। शुक्रवार की रात चोर शटर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। चोरों ने इस दौरान इनवर्टर, बैट्री समेत अन्य सामान चुरा लिया। साथ ही गल्ले में रखी 500 रुपए की नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है।
What's Your Reaction?