वृद्धा की हत्या के मामले में दामाद की तहरीर पर इकलौते बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वृद्धा की हत्या के मामले में दामाद की तहरीर पर इकलौते बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मोहन नगर कॉलोनी में मंगलवार की देर शाम मिली 65 वर्षीय शकुंतला की मौत के मामले में पुलिस ने दामाद जितेंद्र भारती की तहरीर पर शकुंतला के इकलौते बेटे विनोद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संभावित ठिकानों पर भी दबिश दे रही है।
आपको बता दें कि मंगलवार की देर शाम वृद्धा विधवा महिला शकुंतला का लहूलुहान हालत में शव मिला था। वृद्ध महिला का पुत्र गायब होने के साथ घर का ताला भी लगा था। पड़ोसियों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मृतका के दामाद जितेंद्र निवासी जोहरीपुर गोकलपुरी दिल्ली की तहरीर के आधार पर विनोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि विनोद शराब पीने का आदी था जिसने शराब पीने के लिए पैसे मांगे। इंकार करने पर उसने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया।
What's Your Reaction?