17 दिनों से पानी को तरसे कालोनीवासी, नहीं सुन रहे पालिका अधिकारी
17 दिनों से पानी को तरसे कालोनीवासी, नहीं सुन रहे पालिका अधिकारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद् के अधिकारियों की लापरवाही के चलते हापुड़ की मेरठ रोड़ स्थित आवास विकास कालोनी के लोग पिछले 17 दिनों से पानी को तरस रहे हैं। ट्यूबेल की मोटर फूंकने से पिछलें 17 दिन से लोग पानी को तरस गए हैं। परन्तु पालिका के अधिकारी अपनी कुंभकर्णी नींद से जागनें को तैयार नहीं हैं जिससे कालोनीवासियों में भारी रोष व्याप्त हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के संजय विहार आवास विकास कॉलोनी मेरठ रोड हापुड़ (वार्ड 26) में पिछले पन्द्रह दिन से पूरा आवास विकास क्षेत्र पानी के लिए तरस रहा है। पूरे क्षेत्र में पानी की कमी से लोग बहुत परेशान हैं।
पवन शर्मा और दिनेश बाबला ने बताया कि आवास विकास कॉलोनी में पानी की टँकी भरने के लिए तीन ट्यूबेल लगाई थी। मगर 17 दिन से दोनों ट्यूबेल खराब पड़ी हुई है। कई बार नगर पालिका के अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई अधिकारी सुनने को तैयार नही है जिससे लोगों में आक्रोश है।
What's Your Reaction?