श्मशान घाट पर महंगा हुआ अंतिम संस्कार, लकड़ी के लिए वसूले जा रहे मनमाने दाम
श्मशान घाट पर महंगा हुआ अंतिम संस्कार, लकड़ी के लिए वसूले जा रहे मनमाने दाम
- श्मशान घाटों पर नहीं लगाई गई है अंत्येष्टि में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं की रेट लिस्ट
हापुड़, सीमन/ कुलदीप गढ़ (ehapurnews.com): जहां एक तरफ महंगाई ने जीवन के हर हिस्से को प्रभावित कर दिया है तों वहीं शमशान घाट में चिंता में इस्तेमाल होने वाले सामानों की कीमतों में इजाफा हो गया है। शमशान घाट में एक चिता को जलाने के लिए लकड़ी के 900 रू कुंटल रुपये तक लिए जा रहे हैं। इससे पहले 700 रुपये कुंटल में चिताओं को जलाया जा रहा था जो कि पालिका का पुराना निर्धारित रेट है लोगों से लकड़ी और अन्य सामग्री की मनमानी कीमतें वसूली जा रही हैं
अनुमान के मुताबिक एक शव के अंतिम संस्कार में 5 से 6 कुंटल लकड़ी की जरूरत होती है। शमशान घाट के लकड़ी के एक विक्रेता ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि शमशान घाट की टॉल पर जितनी लकड़ी आनी चाहिए, उतनी नहीं आ पा रही है। मांग के अनुरूप खपत बढ़ गई है। इस वजह से भी कुछ लोग अधिक कीमतें ले रहे हैं श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कराने वाले बताते हैं कि अंतिम क्रियाओं की वस्तुओं का कोई रेट तय नहीं किया गया है। नगरपालिका की ओर से रेट लिस्ट न लगाए जाने से और भी दिक्कतें हो रही हैं। श्मशान घाट पर आने वाला आदमी बहुत मोल भाव की हालत में भी नहीं रहता। ऐसे में अंतिम संस्कार के लिए वस्तुओं की जो कीमतें मांगी जाती हैं, उसे लोग भुगतान करने के लिए मजबूर हो जाते हैं जो कि इस तरह के कृत्य तीर्थ नगरी की शान को बट्टा लगाती नजर आ रहीं हैं
शमशान घाट में हर चीज महंगी
अंतिम संस्कार के लिए इस्तेमाल होने वाली लकड़ी ही नहीं, अन्य वस्तुओं के भी दाम बढ़ गए हैं। मिट्टी का घड़ा हो या फिर देशी घी चिंता में इस्तेमाल की जाने वाली रॉल,सब के दाम अधिक लिए जा रहे हैं।
क्या बोलें जिम्मेदार
गढ़ पालिका अधिसासी अधिकारी कुमारी मुक्ता सिंह ने जानकारी में बताया कि शमशान में पालिका द्वारा लकड़ी एवम् अन्य सामान की अधिक वसूली को लेकर टीम भेजकर जांच करायी जाएंगी अधिक वसूली नही होंने दी जाएंगी सामान लिस्ट के लिए भी जगह जगह बोर्ड लगायें जाएंगे
What's Your Reaction?