फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाला दबोचा
फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाला दबोचा
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर(ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने 40 फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम संतोष निषाद पुत्र रामजी निषाद निवासी गांव बरतानिया थाना लालगंज जनपद बस्ती है जो फिलहाल बस्ती के गांव परसा तकिया थाना पुरानी बस्ती में रह रहा था। गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से एक लैपटॉप मय कीबोर्ड, एक मोबाइल मय चार्जर, 600 रुपए नकद बरामद हुए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अभी तक 40 फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाए हैं।
फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने का तरीका:
गिरफ्तार किए गए आरोपी संतोष ने बताया कि वह आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लगाए सरकारी कैंप में कार्य करता था। इसलिए उसके पास लॉगिन आईडी और पासवर्ड था जो उसके मोबाइल नंबर से लिंक था। लॉगिन आईडी और पासवर्ड का प्रयोग कर आयुष्मान वेबसाइट पर लॉगिन कर आयुष्मान कार्ड बनवाने वाले व्यक्ति का नाम जैसे अमित है तो अमित के नाम का आयुष्मान कार्ड को सर्च कर उसे पर कुटरचित तरीके से नाम, फोटो एडिट कर फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाकर आयुष्मान कार्ड बनाने वाले व्यक्ति से धन अर्जित करता था।
बता दें कि दरअसल मोहित बंसल पुत्र विनोद कुमार बंसल निवासी फ्रीगंज रोड हापुड़ ने आरोप लगाया था कि चिकित्सक जुनैद अनवर द्वारा फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं जिसकी एवज में अवैध वसूली की जा रही है जिसके बाद पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
What's Your Reaction?