गाबा, भारत ऑटो मोबाइल्स व संगम सर्विस सेंटर बेच रहे नकली पार्ट्स

गाबा, भारत ऑटो मोबाइल्स व संगम सर्विस सेंटर बेच रहे नकली पार्ट्स

गाबा, भारत ऑटो मोबाइल्स व संगम सर्विस सेंटर बेच रहे नकली पार्ट्स

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में टू व्हीलर कंपनी के डुप्लीकेट पार्ट्स बेचने वाले तीन दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। टू व्हीलर कंपनी के अधिकारियों ने हापुड़ कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर क्षेत्र की तीन दुकानों पर छापा मार कार्रवाई की जहां नकली ऑटो पार्ट्स बरामद हुए। कंपनी के अधिकारियों की तहरीर के आधार पर हापुड़ कोतवाली पुलिस ने गाबा ऑटोमोबाइल्स के संचालक हीरालाल गाबा पुत्र चमन लाल गाबा निवासी कलेक्टर गंज हापुड़, भारत ऑटोमोबाइल्स के संचालक रमन पाल सिंह पुत्र रामवीर सिंह निवासी सी-60 प्रीत विहार हापुड़ तथा संगम सर्विस सेंटर एंड पार्ट्स के संचालक इस्तेकार पुत्र मोहम्मद याकूब निवासी जैन कन्या इंटर कॉलेज के सामने शिवदयालपुरा हापुड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

नौर्य पश्चिमी बंगाल के थाना बदरिया के जोधूराठी निवासी विप्लव विश्वास एक टू व्हीलर कंपनी की सहयोगी बीएंडके कंपनी में नोएडा स्थित ऑफिस में कार्यरत हैं। कंपनी के प्रबंधक तन्मय घोष पुत्र प्रफुल्ल घोष निवासी हावड़ा थाना हावड़ा वेस्ट बंगाल के साथ उन्होंने चार नवंबर को हापुड़ कोतवाली पुलिस के साथ क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की। दरअसल उन्हें सूचना मिली थी कि हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर कुछ ऑटोमोबाइल्स के संचालक कंपनी के नकली पार्ट्स बेच रहे हैं। इसके बाद छापामार कार्रवाई की गई तो नकली पार्ट्स बरामद हुए। इस दौरान भारत ऑटोमोबाइल्स से 39, संगम सर्विस सेंटर से 35 और गाबा ऑटोमोबाइल से 9 नकली पार्ट्स बरामद हुए हैं जिन्हें कट्टे में रखकर सील कर दिया गया है और तीनों दुकानों के संचालकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow