राधा की रसोई के संस्थापकों का सम्मान

राधा की रसोई के संस्थापकों का सम्मान

राधा की रसोई के संस्थापकों का सम्मान

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पांच रुपए में असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध कराने वाली राधा की रसोई के संचालकों का गुरुवार को उद्यमी अमन गुप्ता व अमित कुमार ने माला व पटका पहना कर सम्मानित किया। राधा की रसोई को गुरुवार को पांच वर्ष पूरे हो गए।

आज से पांच साल पहले समाजसेवी कैलाश चंद गुप्ता, अरविंद गुप्ता, कपिल गुप्ता व मिथलेश कुमार ने असहाय लोगों को पांच रुपए में भोजन उपलब्ध कराने की बीडा उठाया था। चंद लोगों द्वारा शुरु किए गे इस प्रोजेक्ट से धर्म प्रेमी जुड़ते चले गए और एक कारवां खड़ा हो गया। आज नगारिकों के सहयोगं से राधा की रसोई चल रही है, जहां असहाय लोगों को 5 रुपए में भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

20 जुलाई को राधा की रसोई के 5 वर्ष पूर्ण होने पर उद्यमी अमन गुप्ता ने रसोई के संस्थापकों का सम्मान किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow