संस्कार भारती के उत्सव में छात्राओं ने दिया प्रतिभा का परिचय
संस्कार भारती के उत्सव में छात्राओं ने दिया प्रतिभा का परिचय
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): संस्कार भारती हापुड़ की अगुवाई में रविवार को हापुड़ के आर्य कन्या पाठशाला इंटर कालेज में भारत माता पूजन एंव ललित कला उत्सव में बड़ी तादाद में शामिल छात्राओं, मेहमानों व लोगों ने शपथ ली कि हम सदैव भारत माता के प्रति समर्पित रहेंगे और देश के उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
उत्सव का शुभांरभ भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा, औषधि निरीक्षक उर्मिला अग्रवाल आदि अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित करके किया। समारोह में एकेपी इंटर कालेज की प्रधानाचार्या डा.स्नेह लता, श्री सनातन धर्म सभा हापुड़ के प्रधान रोहित गर्ग, कवि शिव प्रकाश शर्मा को शाल ओढाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उत्सव में छात्राओं ने चित्रकला, रंगोली, मेहंदी, पुष्प सज्जा, नारियल सज्जा, वीरांगना रुप सज्जा प्रतियोगिता में शामिल होकर अपनी-अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। उत्सव में छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अतिथियों ने तालियां बजाकर बच्चों को उत्साह वर्धन किया।
उत्सव में शामिल विजयी प्रतियोगियों को संस्कार भारती हापुड़ की ओर से अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संस्ता के मार्गदर्शक डा.राकेश अग्रवाल, संयोजक संजीव जैन, बृजभूषण अग्रवाल सहित अनेक नागरिक उपस्थित थे।
What's Your Reaction?