हापुड़ नगर पालिका चयनित फर्म को कार्यादेश न मिलने पर मेरठ मंडल आयुक्त ने डीएम से मांगी आख्या
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद के सभासदों ने मेरठ मंडलायुक्त को एक शिकायत पत्र सौंप कर समस्या का समाधान कराने की मांग की थी। इसके बाद मेरठ मंडलायुक्त ने मामले में संज्ञान लेकर जिलाधिकारी से जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
पत्र के अनुसार नगर पालिका परिषद हापुड़ में सफाई व्यवस्था के लिए जेम पोर्टल पर निकाले गए आउटसोर्सिंग टेंडर के नियमों का पालन करते हुए पोर्टल ने ऑटो रन के माध्यम से फर्म का चयन कर लिया जिसमें चयनित फर्म को अभी तक कार्य आदेश जारी नहीं किए गए। सभासदों ने लिखे पत्र में मेरठ मंडलायुक्त से निवेदन किया की पहली बार नियम अनुसार जैम पोर्टल से हुई फाइनल फर्म को जनहित में दखल देखकर अपनी शक्ति का प्रयोग कर राजनीतिक, अपेक्षरा रचित साजिश पर लगाम लगाए और चयनित फर्म को तत्काल कार्य देश दिलाए। शिकायत के बाद मेरठ मंडलायुक्त ने तत्काल संज्ञान लेकर जिलाधिकारी हापुड़ से जांच के जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
What's Your Reaction?