न दिया किराया और ना ही चुकाया 32.30 लाख का विद्युत बिल

न दिया किराया और ना ही चुकाया 32.30 लाख का विद्युत बिल

न दिया किराया और ना ही चुकाया 32.30 लाख का विद्युत बिल

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने छह साल का किराया हड़पने और विद्युत विभाग का बकाया 32.30 लाख रुपए का बिल जमा ना करने के मामले में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हापुड़ के मोहल्ला नवी करीम निवासी अमित कुमार ने बताया कि वर्ष 1987 में उनके पिता राम अवतार ने पीड़ित व उसके भाई देवेंद्र कुमार के नाम से देहात क्षेत्र के गांव पटना-मुरादपुर मार्ग पर एक प्लॉट खरीदा था जहां 2007 में उनकी माता ममता ने फ्लोर मिल बनाकर विद्युत कनेक्शन लिया था। ममता ने फ्लोर मिल को मोहल्ला पन्नापूरी के रहने वाले मुरारीलाल को किराए पर दिया था। फ्लोर मिल को किराए पर देते वक्त तय हुआ था कि किराए के रुपयों के साथ-साथ मुरारी लाल विद्युत बिल का भी समय से भुगतान करेगा।

इस बीच 5 सितंबर 2016 को ममता का देहांत हो गया। इसके पश्चात मुरारी लाल के पक्ष के लोगों ने फ्लोर मिल का किराया और विद्युत बिल का भुगतान नहीं किया। छह वर्षों तक आरोपी बिना रुपए दिए फ्लोर मिल चलाते रहे और उन्होंने बिजली का बिल भी नहीं दिया। 30 जून 2016 को मुरारी लाल ने फ्लोर मिल को खाली कर दिया।

उसके पश्चात 1 अगस्त 2022 को रामावतार ने फ्लोर मिल साकेत कॉलोनी के लक्ष्मण सिंह को दे दिया। 4 फरवरी 2023 को ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने फ्लोर मिल पर विद्युत बिल भुगतान के 32.30

लाख रुपए के बकाया होने का नोटिस चस्पा किया तो मामले की जानकारी हासिल हुई। जब मुरारीलाल पक्ष के लोगों से बकाया भुगतान करने के लिए कहा तो उन्होंने जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर अभद्रता की। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पन्नापुरी के मनोज व विजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow