आलू बीज की बिक्री दरें तय
आलू बीज की बिक्री दरें तय
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लखनऊ : उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए आलू बीज की बिक्री दर तय कर दी है। आलू बीज पर किसानों को खास राहत नहीं मिली है। चार में से तीन श्रेणियों में बीज के दामों में वृद्धि की गई है। हालांकि, सबसे बेहतर बीज आधारित प्रथम पर गत वर्ष के सापेक्ष 150 रुपये प्रति क्विंटल की कमी की गई है।
आधारित प्रथम आलू बीज की दर 3325 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है, जबकि आधारित द्वितीय आलू की 2915 रुपये, ओवर साइज (आधारित प्रथम) की 2655 रुपये, ओवर साइज (आधारित द्वितीय) की 2600 रुपये व आधारित प्रथम आलू की 2570 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है। सफेद एवं लाल आलू प्रजातियों की विक्रय दरें एक समान है। उद्यान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने अधिकारियों को आलू बीज की गुणवत्ता का प्रचार- प्रसार करते किसानों को बीज उठाने को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया।
What's Your Reaction?