फ्लोर मिल में चोरी, पांच लाख का नुकसान
फ्लोर मिल में चोरी, पांच लाख का नुकसान
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद, संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चोरों के होंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। चोरों ने पिलखुवा की सिखेड़ा रोड पर स्थित गोपाल जी फ्लोर मिल में बीती रात धावा बोला जहां से चोर 15 मोटर, इनवर्टर, दो बैटरी, कनेक्शन के तार आदि सामान चोरी कर फरार हो गए। जब फ्लोर मिल के संचालक शुक्रवार को मिल में पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला जिन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। इस दौरान लगभग पांच लाख रुपए का नुकसान हो गया है।
जानकारी के अनुसार गोपाल जी फ्लोर मिल के संचालक राजीव कुमार कश्यप निवासी देवलोक हापुड़ व कर्मचारी गुरुवार की रात को घर चले गए थे जिसका चोरों ने फायदा उठाया चोर फ्लोर मिल की दिवार फांदकर भीतर दाखिल हुए जहां से उन्होंने 15 मोटर, कनेक्शन के तार, इनवर्टर, दो बैटरी आदि सामान चोरी कर लिया और फरार हो गए। शुक्रवार की सुबह जब कर्मचारी और संचालक आटा मिल में पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी का पता चला। मोटर गायब देख सभी के होश उड़ गए जिन्होंने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची 112 डायल ने मामले की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान करीब पांच लाख का नुकसान हो गया।
What's Your Reaction?