लापरवाही के कारण गई एक युवा की जान

लापरवाही के कारण गई एक युवा की जान

लापरवाही के कारण गई एक युवा की जान

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा में अधिकारियों की लापरवाही के कारण बाइक सवार की जान चली गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क पर यमदूत बनकर दौड़ रहा ओवरलोड ट्रक ने एक युवा की जान ले ली जिससे परिवार में मातम पसर गया। वहीं सड़क हादसे की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यदि अधिकारी समय रहते ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाते तो शायद यह जान बच सकती थी। हादसे की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, पुलिस अधीक्षक हापुड़ अभिषेक वर्मा मौके पर पहुंचे।

हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 10:30 बजे एक ओवरलोड ट्रक जैसे ही गांव सिखेड़ा के पास पहुंचा तो चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और वह डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया। इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवा ट्रक की चपेट में आ गए जिनमें से 18 वर्षीय साकिब निवासी सिखेड़ा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके साथ बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से एक को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है।

स्थानीय लोगों में सड़क हादसे को लेकर बेहद आक्रोश है जिनका कहना है कि ओवरलोड ट्रकों पर लगाम लगानी चाहिए। सड़क पर यह ओवरलोड ट्रक खुलेआम दौड़ते हैं।

आपको बता दें कि हापुड़ की सड़कों पर अधिकारियों के सामने से ही ओवरलोड ट्रक गुजरते हैं जिनका सटेरिंग नौसिखियों के हाथों में होता है। अधिकारी मामले में कड़ी कार्रवाई की जगह खानापूर्ति करते हैं। ऐसे में लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow