चोरों ने चार लाख से अधिक के तार चुराए
चोरों ने चार लाख से अधिक के तार चुराए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर के गांव दौताई मानक चौक के जंगल से चोरों ने बिजली के 40 खम्भों से तार चोरी कर लिए जिसके चलते ऊर्जा निगम को चार लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। तार चोरी होने की वजह से ढाई सौ से अधिक नलकूपों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। जब किसान गुरुवार की सुबह जंगल में पहुंचे तो उन्हें मामले की जानकारी हासिल हुई। सूचना पर ऊर्जा निगम की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस को मामले से अवगत कराया।
आपको बता दें कि गांव दोताई के कुछ ग्रामीण पास के गांव मानक चौक के जंगल में स्थित अपने खेतों पर बारिश बंद होने के बाद फसलों को देखने के लिए गए थे तो उन्हें पता चला कि फसलों की सिंचाई के लिए लगे नलकूपों के लिए बिजली की हाईटेंशन लाइन के 40 खम्भों से तार चोरी हो गए हैं जिसकी वजह से ढाई सौ से अधिक नलकूपों की बिजली गुल हो गई। ऐसे में ऊर्जा निगम को चार लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।
What's Your Reaction?