जेएमएस में तीन दिवसीय चैस चैमपिनशिप का आयोजन

जेएमएस में तीन दिवसीय चैस चैमपिनशिप का आयोजन

जेएमएस में तीन दिवसीय चैस चैमपिनशिप का आयोजन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में फ़िटइंडिया के अंतर्गत उत्तर प्रदेश स्टेट चेस चैंपियनशिप अंडर 15 ओपन 2023-24 इंटरनेशनल रेटिंग तथा उत्तर प्रदेश स्टेट चैंपियनशिप अंदर 15 गर्ल्स 2023-24 का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रजवलित कर हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि सत्येंद्र सिसोदिया भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा नरेश तोमर जिलाअध्यक्ष हापुड़, अन्य अतिथि गणों डीएसओ मधु अवस्थी, संस्थापक इंद्रप्रस्थ कॉलेज विपिन गुप्ता, क्षेत्रीय मंत्री आशीष वत्स , जिला महामंत्री भाजपा मोहन सिंह , पुनीत गोयल , शामेंद्र त्यागी, राजीव सिरोही जिला अध्यक्ष , नितिन कुमार, डॉ पायल गुप्ता जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा सुखविंदर सोम, डीजी डॉक्टर सुभाष गौतम जेएमएस इंस्टीट्यूट, राकेश सिंघल संस्थापक, जेएमएस ग्रुप प्रबन्धक डा आयुष सिंघल, जेएमएस स्कूल प्रधानाचार्य डॉ निधि मलिक की उपस्थिति आदि ने दीप प्रजवलित किया।

मुख्य अतिथि सत्येंद्र सिसोदिया को डीएसओ मधु अवस्थि तथा विपिन गुप्ता ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जेएमएस विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की।

यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 17 दिसंबर रविवार को समाप्त होगा। इस चैंपियनशिप में अंडर 15 के खिलाड़ियों ने उत्तरप्रदेश के विभिन्न जिलो से प्रतिभाग लिया। पहले राउंड के टॉप प्लेयर अंडर 15 ओपन में भारत बंसल, आयुष सक्सेना, रामानुज मिश्रा, प्रखर त्रिपाठी तथा अंडर 15 गर्ल्स में सम्मुख शुक्ला अर्चिता अग्रवाल आरोही यादव तथा भव्या हसीजा  रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow