व्यापारियों ने हापुड में पार्किंग की मांग की

व्यापारियों ने हापुड में पार्किंग की मांग की

व्यापारियों ने हापुड में पार्किंग की मांग की
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड मुख्यालय पर जिलाधकारी प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को व्यापार बंधु की मासिक बैठक में संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल छावनी वालों ने हापुड़ में पार्किग नही होने की वजह से आए दिन लगने वाले जाम से व्यापारियों की समस्या से अवगत करारा और समस्या से निजात के लिए सुझाव दिए। उन्होने कहा कि फ्री गंज रोड पर सेना के पड़ाव की जगह पर अस्थाई पार्किग, स्वर्ग आश्रम रोड पर, अटल पार्क  तहसील चौपाल के पास खाली जमीन पर, गोल मार्किट रेलवे रोड पर डाक्टर मंजुला के बाहर अतिक्रमण को हटा कर पार्किंग  बनाए जाने का सुझाव दिया। संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री संजय अग्रवाल ने लघु एवं मध्यम व्यापारियों के आने जाने हेतु व छात्र छात्राओं की परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए सिटी बस और ई बस दिल्ली गाजियाबाद टू हापुड़ चलाई जाने का प्रस्ताव मीटिंग में प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। जिसका समर्थन अशोक बबली आदि उपस्थित सभी व्यापारियों ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow