तपस्वी शिरोमणि अंजलि नाथ कर रही जल साधन

तपस्वी शिरोमणि अंजलि नाथ कर रही जल साधन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र में तीर्थ नगरी बृजघाट के पूर्वी तट पर जगत कल्याण के लिए शिरोमणी अंजलि नाथ जल साधना कर रही है। बता दें कि सर्दियों का समय है जहां पर लोगों की ठंड गद्दे और रजाइयों में भी ठंड रुकने का नाम नहीं लेती है। वहीं पर माता अंजलि नाथ रात 3:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक की जल साधन कर रही है । माता अंजलि नाथ ने बताया कि पिछले 8 - 9 साल से हर साल दिसम्बर जनवरी व फरवरी में साधना करने आती हैं । 
 जल साधना फरवरी में पूरी हो जाती है तब फरवरी के अन्तिम दिनों में भंडारा करके अपनी साधना पूरी करके दूसरी साधना अप्रैल, मई व जून में अग्नि साधना शुरू करने वाली हैं, जोकि 8 से 9 साल से लगातार करती आ रही हैं। 
माता ने बताया कि श्री राम मन्दिर का 500 साल इन्तजार होने के बाद लिया जल व अग्नि साधना का संकल्प अब पूरा हुआ है। तब भंडारा कर अपनी साधना का उद्यापन करके माघ मास में अपनी साधना पूरी करके माँ गंगा का आशीर्वाद लेकर चली जाती हैं। 
इस कलयुग में साधु संन्यासियों के तप व साधना से लोक कल्याण के लिए अपना नाम शक्ति से जगत कल्याण की आशा करती हैं। ब्रह्मलीन गुरु महंत श्री श्री 1000 श्री योगी सुन्दर नाथ महाराज जी द्वारा बताये तप माता जी करती आ रहीं हैं।
उनके साथ उनके नाथ सम्प्रदाय के कुछ साधू संत , महंत योगी बिजली नाथ जी , महंत योगी शांति नाथ जी, महंत योगी मंगल नाथ जी, कृष्ण दास महाराज,शिवरात्री नन्द महाराज , सोमनाथ महाराज आदि संत मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow